भारत के पहले टेस्ट मैच से जुडी रोचक बाते पढ़े
भारत ने टेस्ट क्रिकेट में पहला क़दम सन् 1932 में रखा था | इस वर्ष इंग्लैंड के विरुद्ध लार्डस में भारत ने अपना पहला टेस्ट खेला था | इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सी के नायडु थे | भारत यह टेस्ट 158 रन से हारा | इंग्लैंड की पहली पारी मे 259 रन तथा दूसरी पारी मे 8 विकेट पर 275 रन थे | भारत की पहली तथा दूसरी पारी में 189 वे 187 रन थे | पहली पारी में कप्तान नायडू के 40 रन सर्वोच्च स्कोर था तथा दूसरी पारी मे तेज़ गेंदबाज़ अमर सिंह के 51 रन सर्वोच्च स्कोर था | अमर सिंह भारत के पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने पहला अर्ध–शतक लगाया था | इंग्लैंड के विरुद्ध भारत का पहला टेस्ट शतक लाला अमरनाथ ने 1933-34 की शृंखला में बम्बई टेस्ट में लगाया | यह लाला अमरनाथ का पहला टेस्ट शतक था और भारतीय धरती पर यह पहला टेस्ट मैच था | भारत ने इंग्लैंड के विरुद्ध पहली टेस्ट विजय 1951-52 की शृंखला मे विजय हरारे के नेतृत्व मे मद्रास टेस्ट मे एक पारी तथा 4 रन से जीत पाई | यह भारत की पहली पारी विजय थी | भारत ने अपनी एक मात्र पारी मे 9 विकेट पर 457 रन बनाए, जिसमे पंकज राय ने 111 रन व पाली उमरीगर के अविजित 130 रन ...