नमस्ते दोस्तों कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी asus ने जेनफोन 4 सीरीज के तीन स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए है | कंपनी ने ताइपे में पिछले महीने 6 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिनमें जेनफोन 4, जेनफोन 4 प्रो, जेनफोन मैक्स, जेनफोन 4 मैक्स प्रो और जेनफोन 4 सेल्फी शामिल है | हालांकि भारत में इसमें से केवल तीन फोन लॉन्च किए गए है जो 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे | google जेनफोन 4 सेल्फी प्रो में क्या है खास - जेनफोन4 सेल्फी प्रो को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है जिसमें24 मेगापिक्सल का ड्यूल पिक्सेल सेल्फी कैमरा है जिसमें सोनी का आईएमएक्स362 ड्यूअप पिक्सल इमेज सेंसर है | इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है और इसमें आईएमएक्स 35 सेंसर लगा है | इसमें 2 गीगाहर्ट्ज का ओक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है | इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है और इसका स्क्रीन 5.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जो 2.5डी कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास के साथ जेनफोन4 सेल्फी की - वही जेनफोन 4 सेल्फी की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है | इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा है जिसमें 20...