चमत्कारिक मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की अधभुत अविश्वसनीय बाते जरुर पढ़े
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर - मेहंदीपुर बालाजी मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में स्थित हनुमान जी का बहुत प्रसिद्ध मंदिर है | यह मंदिर जयपुर-बांदीकुई- बस मार्ग पर जयपुर से लगभग 65 किलोमीटर दूर है | दो पहाडिय़ों के बीच की घाटी में स्थित होने के कारण इसे घाटा मेहंदीपुर भी कहते है | मेंहदीपुर बालाजी को दुष्ट आत्माओं से छुटकारा दिलाने के लिए हनुमानजी का बहुत ही शक्तिशाली मंदिर माना जाता है | यहा मंदिर इस मंदिर से जुड़े चमत्कार देखकर कोई भी हैरान हो सकता है | शाम के समय जब बालाजी की आरती होती है तो भूतप्रेत से पीड़ित लोगों को चीखते चिलाते देखा जाता है | लोगो के अनुसार यह मन्दिर लगभग 1000 साल पुराना है | इस मंदिर में भुत प्रेतों से ग्रहस्त लोगो का इलाज किया जाता है | लोगो का मानना है कि इनसे पीड़ित लोगो को ठीक करने का एक मात्र मंदिर है | यहा कही गम्भीर रोगियों के उपचार के लिए उन्हे लोहे की जंजीर से बंधा जाता है | यहा आने वाले पीडित लोगों को देखकर सामान्य लोगों की रूह तक कांप जाती है | भूत प्रेत ऊपरी बाधाओं के निवारणार्थ यहां आने वालों का तांता लगा रहता है | ऐसे लोग यहा पर बिना दवा और तंत्र मंत्र के स्वस्थ होकर लौटते है | मुस्लिम कुछ बादशाहों ने मंदिर में स्थित मूर्ति को नष्ट करने का प्रयास किया लेकिन हर बार उन्हें असफ़ल ही हाथ लगी | यहा मिलने वाला लड्डू का खास प्रसाद जिसे हाथ में लेते ही रोगी झुमने लगते है | भुत प्रेतों की बीमारी से गह्स्त लोग यहा आने के बाद पूरी तरह से ठीक हो कर ही जाते है | हमारी इस पोस्ट को लाइक,कमेंट,शेयर करे और हमे फॉलो जरुर करे और हमारी सारी पोस्ट पढ़े | जय हिन्द |
![]() |
google.com |
Comments
Post a Comment