BSNL लाया 1,099 रुपये का धमाकेदार प्लान 84 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा


सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों
के लिए नया कूल प्लान लॉन्च किया है| इस प्लान की
खास बात है कि यह 1,099 रुपये में यूज़र को 84 दिनों
तक अनलिमिटेड डेटा देगा इस तरह इस प्लान की कीमत
13 रुपये प्रतिदिन होगी| असीमित डेटा के साथ कंपनी
इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन और कॉलर ट्यून
सेवा भी 84 दिनों के लिए दे रही है|
सभी कम्पनीयों से मुकाबला करते हुए यह सेवा
बीएसएनएलके सभी सर्कल में लागू की है| बीएसएनएल
 के इस प्लान में पहले की तरह 3जी डेटा ही दिया
 जाएगा| बीएसएनल बोर्डके डायरेक्टर आरके मित्तल ने बताया हम अपने ग्राहकों तक सस्ती और सुलभ सेवाएं
 देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने 1,099 रुपये का कूल ऑफर
 लॉन्चv किया है, जो लोगों को उनके दोस्तों व परिजनों से जोड़े रखने में कारगर साबित होगा।
साल की शुरुआत में कंपनी ने जीएसएम यूज़र को बीएसएनएल सेवा अपनाने के एवज़ में 2 जीबी मुफ्त डेटा
का ऑफर दिया था| यह ऑफर भारत सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम पर आधारित था| इसके अलावा
 कंपनी ने हाल में लैंडलाइन यूज़र के लिए संडे को मुफ्त कॉलिंग सेवा की वैधता आगे बढ़ाई थी|

Comments

Popular posts from this blog

Rani Padmini

Chhatrapati Shivaji Maharaj

Chief minister of Uttar pradesh Aditya nath Yogi