Indian cricket news

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए AUS क्रिकेटर ने चुनी टीम इंडिया, जानें किसे दी जगह 


1 जून से शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने अब तक टीम इंडिया का एलान नहीं किया है। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने अपनी फेवरेट टीम इंडिया चुन ली है। इस टीम में उन्होंने शिखर धवन को जगह नहीं दी है। वहीं, ओपनर के तौर पर को टीम में शामिल किया है। बता दें कि रोहित नवंबर, 2016 के बाद से ही टीम इंडिया से चोट के कारण बाहर हैं। हार्दिकपंड्या को भी नहीं मिली जगह... - हैरानी की बात ये है कि माइकल क्लार्क ने अपनी फेवरेट इंडियन टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को शामिल करना जरूरी नहीं समझा। जबकि, पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे। उन्होंने तीन वनडे में 40*, 19* और 56 रन की इनिंग खेली थीं। - वहीं, कुलदीप यादव भी क्लार्क की टीम में नहीं हैं। दरअसल, कुलदीप के टीम इंडिया में होने की चर्चा है। उन्होंने अब तक वनडे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मैच में 4 विकेट लिए थे। आईपीएल-10 में अब तक ऐसी है पंड्या-यादव की परफॉर्मेंसः प्लेयर मैच रन विकेट बेस्ट हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस) 8 133 4 35* कुलदीप यादव (कोलकाता नाइटराइडर्स) 7 - 8 2/25 ऐसी है क्लार्क की टीमः - 15 की जगह क्लार्क ने 13 खिलाड़ियों की टीम सिलेक्ट की है। उन्होंने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा पर भरोसा किया है। वहीं, उन्हें दूसरे ओपनर के तौर पर बेस्ट लगे हैं। चोटिल लोकेश राहुल भी क्लार्क की टीम में नहीं हैं। लोकेश ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि वो शायद चैम्पियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि कंधे की चोट के कारण वो पहले ही आईपीएल-10 से बाहर हैं। क्लार्क ने इंग्लैंड में होने वाले टूर्नामेंट को देखते हुए टीम में चार फास्ट बॉलर्स और दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स को रखा है। चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया 1 से 18 जून तक चैम्पियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में होगी। इसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीम इंडिया इसमें ग्रुप-बी में है। उसे पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस ग्रुप में भारत-पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी हैं।" - चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए AUS क्रिकेटर ने चुनी अपनी टीम इंडिया, ये हैं 13 नाम http://tz.ucweb.com/4_24RwP

Comments

Popular posts from this blog

Rani Padmini

Chhatrapati Shivaji Maharaj

Chief minister of Uttar pradesh Aditya nath Yogi