INTERNET OFFERS
Idea देगी मात्र 1 Rs. अनलिमिटे डाटा
रिलायन्स जिओ के सस्ते ऑफर के चलते सभी कंपनियो मे सस्ते नेट ऑफर देने की होडसी लगी हुई है। ऐसे में सभी कंपनी अपने ग्राहक को अपने साथ बनाये रखने के लिये आकर्षक ऑफर दे रही है। इसी के चलते आईडिया 1 Rs. मे अपने ग्राहक को अनलिमिटेड 4G डाटा दे रही है। हलाकि इस ऑफर की वैलिडिटी 1 घण्टा हे। इस ऑफर को अपने सिम पर चालू करने के लिए अपने फ़ोन से आपको आईडिया नंबर 411 डायल करना होगा। इस के बाद जो भी इंस्ट्रक्शन मिले उसे आप फॉलो करते जाएऔर हां इस ऑफर को लेने के लिए आप के फ़ोन में 1 रूपये से ज्यादा का बैलेंस होना जरुरी हे। इस ऑफर को आईडिया के वही ग्राहक ले सकते हे जो वर्तमान में आईडिया के यूजर हे और जिनके पास आईडिया की 4G सिम और 4G स्मार्ट फ़ोन हे।
रिलाइंस जिओ का नया ऑफर
जिओ यूज़र्स के लिए खुश खबर जिओ दे रहा जिओ समर ऑफर। इस के तहत 99 की जिओ मेंबर शिप के साथ 303 रुपये के रिचार्ज में जून 2017 तक यानि 3 महीने तक फ्री डाटा देगा।
बीएसएनएल डाटा ऑफर
जिओ को टकर देते हुए बीएसएनएल अपने ग्राहक के लिए लाया हे धांसू ऑफर मात्र 339 के रेचार्ज पर 28 दिनों के लिये प्रतिदिन 2GB डेटा और बीएसएनएल से बीएसएनएल 90 दिनों तक फ्री कालिंग और ग्राहक प्रतिदिन दूसरी कंपनी कि सिम पर 25 मिनट बात कर सकते हे।
Comments
Post a Comment